राजनीती

कांग्रेस नेता ने मायावती पर दी अभद्र टिप्पणी नेता ने मायावती की तुलना गैंडे से कर दी

कांग्रेस नेता ने मायावती पर दी अभद्र टिप्पणी नेता ने मायावती की तुलना गैंडे से कर दी

कांग्रेस नेता ने मायावती पर दी अभद्र टिप्पणी नेता ने मायावती की तुलना गैंडे से कर दी

हाथरस रेप कांड का जिक्र करते हुए श्योराज जीवन ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि हाथरस का कांड आपने देखा? जब हाथरस के अंदर एक छोटी सी नन्ही सी बेटी के साथ रेप हुआ,उसकी जीभ काटी गई और जब उसकी हत्या हो गई तो सबसे पहले भारत के अंदर ना तो समाजवादी पार्टी का व्यक्ति था, ना वे जो दलितों की जो रहनुमा बनती है जो हाथी की तरह खा खाकर गैंडा हो गई है उनके पेट में दर्द हुआ था. अगर किसी के दर्द और बेचैनी हुई तो बहन बेटी माताओं की आवाज बुलंद करने वाली प्रियंका गांधी के अंदर हुई थी.

उन्होंने कहा कि अगर सतयुग का व्यक्ति अगर कलयुग में कोई पैदा हुआ है तो वह हैं राहुल गांधी और दूसरा प्रियंका गांधी. श्योराज जीवन ने कहा, जब दलित मरता है तो बीजेपी के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती है. जब मुस्लिम मरता है, जब मुस्लिम की बेटियों के साथ रेप होता है तो आरएसएस के गुंडों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. अगर मुसलमान तड़पता है, किसी मुस्लिम पर आग बरसती है, किसी मुस्लिम पर जुल्म होता है, किसी दलित पर जुल्म होता है, किसी गरीब पर जुल्म होता है तो सही मायने में अगर कोई रोने लगता है तो हम गर्व से कहते हैं कि वह गांधी परिवार है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close