Mainpuriराजनीती

अखिलेश यादव ने जनसभा में कसा बीजेपी पर शिकंजा अखिलेश ने पारले बिस्किट से की बीजेपी की तुलना

अखिलेश यादव ने जनसभा में कसा बीजेपी पर शिकंजा अखिलेश ने पारले बिस्किट से की बीजेपी की तुलना

अखिलेश यादव ने जनसभा में कसा बीजेपी पर शिकंजा अखिलेश ने पारले बिस्किट से की बीजेपी की तुलना

मैनपुरी के करहल में सपा अध्यक्ष अखिलेश ने करहल की जनता से अपील किया है कि अगर चुनाव में व्यस्त हो गए और करहल ना आ पाए तो करहल की जनता हमारे लिए वोट मांगेगी. उन्होंने कहा कि, नोएडा के हमारे किसी कार्यक्रम में किसी ने थोड़ी आतिशबाजी कर दी तो मुझपर, जयंत चौधरी पर और हमारे हजारों कार्यकर्ताओं पर एफआईआर कर दी गई. बीजेपी ने चोरी पारले जी बिस्किट वालो से सीखी है. जैसे पारले जी में पहले 5 रू के बिस्किट आते थे. बिस्किट तो 5 रु का है पर संख्या कम हो गई , उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि फ्रिज की तरह बाबा मुख्यमंत्री का कंप्रेसर खराब हो चुका है.

इस सरकार में बिजली सबसे महंगी हुई है और साथ ही कोई बिजली बनाने का प्लांट नहीं लगाया गया. इसबार जनता के सामने भारतीय जनता पार्टी का ट्रांसफार्मर उड़ जाएगा. अगर 14 लाख लैपटॉप बाटें है तो समाजवादी सरकार आईटी सेक्टर में नौकरी भी देगी. अखिलेश ने कहा, करोना काल में अगर देश की अर्थव्यवस्था किसी ने संभाली तो सिर्फ किसान ने संभाली. बाबा मुख्यमंत्री ने पुलिस की 100 डायल को जबसे 112 किया है तबसे पुलिस की व्यवस्था खराब हो गई. यहां समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिलना चाहिए और यह तो विधानसभा कभी भी वोटों के आंकड़ों में हमेशा आगे रही है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close