जनसंपर्क करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी व विधायक विकास नहीं तो वोट नहीं, वापस जाओ- ग्रामीण
जनसंपर्क करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी व विधायक विकास नहीं तो वोट नहीं, वापस जाओ- ग्रामीण

जनसंपर्क करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी व विधायक विकास नहीं तो वोट नहीं, वापस जाओ- ग्रामीण
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी और विधायक राजेश गौतम को विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई और नारेबाजी भी की। इस मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि विरोध करने वाले पार्टी के समर्थक हैं। हालांकि, पार्टी नेता इससे इन्कार कर रहे। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि नारेबाजी करने वाले लोग सपा समर्थक हैं। भाजपा प्रत्याशी लाव-लश्कर संग रविवार को मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, अजय सिंह आदि कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में जनसंपर्क के लिए निकले थे।
फुटेहरी गांव में घर-घर संपर्क के बाद बगल के बनकेगांव पहुंचे ही थे कि वहां पुल पर पहले से ही मौजूद कुछ लोग उनका विरोध करने लगे। वापस जाने का नारा भी लगाया। पांच साल न दिखाई पड़ने का आरोप लगाया। गौतम विरोध को नजरअंदाज कर किसी तरह आगे बढ़ गए। इसका वीडियो वायरल होने पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि विरोध जताने वाले लोग भाजपा से जुड़े हैं।