kanpurकानपुरराजनीती

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिलाई मतदान करने की शपथ

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिलाई मतदान करने की शपथ

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिलाई मतदान करने की शपथ

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पनकी दादा नगर स्थित आई0आई0ए0 कार्यालय में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी औद्योगिक इकाइयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का शत प्रतिशत मतदान कराने एवं उद्यमी स्वयं परिवार के साथ मतदान करें इसके संबंध में बैठक की । बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने समस्त उद्यमियों को 20 फरवरी 2022 को मतदान करने की अपील की। बैठक में विभिन्न उद्यमियों द्वारा अपने अपने सुझाव दिए गए। आई0आई0ए0 सेक्रेटरी दिनेश बरासिया द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों में उनके द्वारा आदर्श बूथ बनाए गए थे ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित उद्यमियों को शपथ दिलाई गई। हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हमारे विशेष संवाददाता आकाश कुमार की रिपोर्ट।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close