Madhya Pradeshमध्य प्रदेश

शराब के नशे में टॉवर पर चढ़ा युवक मेरी बसंती को बुलाओ- सरफिरा आशिक

शराब के नशे में टॉवर पर चढ़ा युवक मेरी बसंती को बुलाओ- सरफिरा आशिक

शराब के नशे में टॉवर पर चढ़ा युवक मेरी बसंती को बुलाओ- सरफिरा आशिक

मशहूर फिल्म शोले की याद आज छतरपुर जिले के वाकये से फिर ताजा हो गई। फिल्म में जिस तरह वीरू बसंती के लिए टंकी पर चढ़ गया था, ठीक वैसे ही यहां का एक आशिक टावर पर चढ़ गया और बसंती को बुलाने की दुहाई देता रहा। जानकारी के अनुसार मामला चंदला कस्बे के पुराने थाने के पीछे का है, जहां वार्ड नंबर 5 का नंगु साहू नाम का शख्स शराब के नशे में वायरलेस टावर पर चढ़ गया और बसंती-बसंती चिल्लाने लगा। हंगामा होता देखकर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस बात की सूचना डायल हंड्रेड और पुलिस को दी। पुलिस ने समझाइश देकर युवक को नीचे उतारने का नाकाम प्रयास भी किया, लेकिन जब शराबी आशिक पर कोई फर्क नहीं पड़ा तो पुलिस भी यह कहते चली गई कि जब नशा उतर जाएगा तो ये भी नीचे आ जाएगा।

लगभग 2 घंटे के हंगामे के बाद शराबी युवक खुद ब खुद अपने आप ही टावर से नीचे उतर आया। चंदला थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया कि युवक नशेड़ी प्रवत्ति का है। वह हमेशा नशे में रहता है। इससे पहले भी युवक इस तरह की हरकतें कर चुका है। ब

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close