उत्तरप्रदेशराजनीती

भाजपा विधायक के फिर बिगड़े बोल विधायक ने वोट के लिए दिखाई दबंगई

भाजपा विधायक के फिर बिगड़े बोल विधायक ने वोट के लिए दिखाई दबंगई

भाजपा विधायक के फिर बिगड़े बोल विधायक ने वोट के लिए दिखाई दबंगई

उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मदतान हो चुका है। अब सभी की निगाहें तीसरे चरण की ओर हैं।लेकिन भाजपा के एक विधायक ने ऐसा बयान दिया है, जिसकी आलोचना शुरू हो गई है। उन्होंने अपने विवादित बयान में वोटरों के लिए धमकी भरे लहजे का प्रयोग किया। दरअसल, टी राजा सिंह हैदराबाद के गोशामहर विधानसभा से भाजपा विधायक हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वह कह रहे हैं कि आज यूपी में दूसरे फेज की पोलिंग हुई है, लेकिन कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा वोटिंग हुई, जो लोग योगी जी को पसंद नहीं करते वे भारी संख्या में घर से निकले और मतदान किया।

टी राजा यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी ने हजारों जेसीबी और बुलडोजर मंगवा लिए हैं। ये सभी यूपी की ओर से निकल चुके हैं। चुनाव के बाद ऐसे इलाकों को चिह्नित किया जाएगा, जिन लोगों ने योगी जी को सपोर्ट नहीं किया है। भाजपा विधायक ने हिंदुओं से अपील की कि तीसरे चरण में भरपूर मतदान करें और भाजपा को जिताएं। साथ ही कहा कि, उत्तर प्रदेश में रहना है, तो योगी-योगी कहना होगा, नहीं तो यूपी छोड़कर भागना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close