bollywoodentertainment
पूरी गल बात का नया टीजर वीडियो आया सामने दिखी गजब की केमिस्ट्री
पूरी गल बात का नया टीजर वीडियो आया सामने दिखी गजब की केमिस्ट्री

पूरी गल बात का नया टीजर वीडियो आया सामने दिखी गजब की केमिस्ट्री
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस और डांस मूव्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। साथ ही वो फैंस को अपने सिंगग के हुनर से भी रूबरू करा चुके हैं। इस टीजर वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर श्रॉफ और मौनी रॉय डांस करते नजर आ रहे हैं। साथ ही इइससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो मौनी रॉय संग रोमांटिक डांस स्टेप्स करते दिख रहे हैं। टीजर वीडियो को एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।आपको बता दें, साल 2020 में टाइगर का म्यूजिक वीडियो अनबिलीवेबल आया था। इसके बाद कैसेनोवा और वंदे मातरम जैसों गानों से अपनी सिंगिग के टैलेंट को दिखा चुके हैं।