उत्तरप्रदेशराजनीती

सीएम योगी पर जमकर बरसीं जया बच्चन सब कुछ छोड़कर कुटिया में जाएं, समाधि लें- जया बच्चन

सीएम योगी पर जमकर बरसीं जया बच्चन सब कुछ छोड़कर कुटिया में जाएं, समाधि लें- जया बच्चन

सीएम योगी पर जमकर बरसीं जया बच्चन सब कुछ छोड़कर कुटिया में जाएं, समाधि लें- जया बच्चन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पांचवे चरण तक पहुंच चुका है….पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं…समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करने को डिंपल यादव और जया बच्चन भी उतर पड़ी हैं, जिसमे राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सीएम योगी पर हमला बोला और तंज भी कसा है दरअसल जया बच्चन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “योगी जी अब ये काम अब छोड़िये और अपनी कुटिया में जाकर समाधि लीजिए…..ये काम आपका नहीं है। आप सांसारिक जीवन को जब छोड़ चुके हैं तो यहां भोग क्यों कर रहे हैं। ये ढोंग अब नहीं चलेगा। आज का युवा अब इस ढोंग को नहीं सहन करेगा।”

महिला सुरक्षा पर बोलते हुए जया बच्चन ने कहा कि निर्भया फंड से महिलाओं को अब कोई फायदा नहीं मिलता। जया बच्चन ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि “आपके जो मुख्यमंत्री योगी हैं उन्होंने तो परिवार को त्याग दिया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close