
फिर गई डाक्टरों की लापरवाही से जच्चा बच्चा की जान
दक्षिण के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद नगर धर्म कांटे के पास बना सहगल नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने आक्रोश में आकर हंगामा काट दिया वही पीड़ित सनोज पाल ने बताया कल देर शाम अपनी पत्नी म्रतक सिमला पाल 35 वर्ष की डिलीवरी के लिए सहगल नर्सिंग होम में भर्ती किया था जहां पर डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के लिए बोला था और रात में भर्ती कर लिया था सुबह ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले पत्नी सिमला पाल चलकर ऑपरेशन थिएटर तक गई थी
मगर ऑपरेशन रूम से कुछ देर बाद डॉक्टर द्वारा सूचना दी गई सिमला पाल की मृत्यु हो गई है और बच्चे की भी मौत हो गई है खबर सुनने के बाद परिजनों ने हंगामा काट दिया और पुलिस को सूचना दे दी गई पूरा परिवार बारादेवी में निवास करता है वही सनोज पाल की शादी 10 वर्ष पहले सिमलापाल से हुई थी परिवार में एक बच्चा 8 वर्ष का पुनीत पाल है परिजनों ने जब हंगामा काटा मौका देखकर डॉक्टर समेत अस्पताल का पूरा स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने की बात कह रही है