मां नीलिमा अजीम और पत्नी मीरा राजपूत को शाहिद कपूर ने बताया सबसे खास
मां नीलिमा अजीम और पत्नी मीरा राजपूत को शाहिद कपूर ने बताया सबसे खास

मां नीलिमा अजीम और पत्नी मीरा राजपूत को शाहिद कपूर ने बताया सबसे खास
एक्टर शाहिद कपूर ने महिला दिवस पर अपनी लाइफ की दो बेहद ही महत्वपूर्ण महिलाओं को एक खास अंदाज में विश किया है।शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीलिमा और मीरा की एक फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों सास-बहु गार्डेन में बैठी क्वीलिटी टाइम बीताते नजर आ रही हैं। पोस्ट शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा, ‘ये दोनों मेरे लिए यह जानने के लिए पर्याप्त हैं कि मैं और मेरा जीवन महिलाओं को और उनके द्वारा समर्थित और समर्पित है।
आपको बता दें कि शाहिद कपूर एक्टर पंकज कपूर और उनकी पहली पत्नी नीलिमा अजीम के बेटे हैं। वहीं उनके भाई इशान खट्टर उनकी मां नीलिमा अजीम और उनके दूसरे पति राजेश खट्टर के बेटे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। ‘जर्सी’ में शाहिद मृणाल ठाकुर और उनके पिता पंकज कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘जर्सी’ की बॉलीवुड रीमेक है।