CrimeRajsthan

महिला को ससुराल वाले घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए जयपुर में ससुराल वाले घसीटते हुए गाड़ी में ले गए

महिला को ससुराल वाले घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए जयपुर में ससुराल वाले घसीटते हुए गाड़ी में ले गए

महिला को ससुराल वाले घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए जयपुर में ससुराल वाले घसीटते हुए गाड़ी में ले गए

मामला बुधवार सुबह का चाकसू इलाके के टूटोली गांव का है।दरअसल, फागी निवासी एक विवाहिता पिछले कुछ दिनों से अपने पति को छोड़कर प्रेमी कैलाश गुर्जर के साथ रह रही थी। ससुराल वालों को पता चला तो आज सुबह करीब 7:30 बजे गाड़ी लेकर चाकसू पहुंचे। जहां महिला प्रेमी के साथ रह रही थी, उस मकान में जबरन घुसने लगे। सुसराल वालों को देखकर विवाहिता अपने प्रेमी के साथ छत पर चढ़ गई। ससुराल वाले भी छत पर चढ़ गए। काफी देर विवाद हुआ। विवाहिता नहीं मानी तो ससुराल वालों ने उसे छत से नीचे खड़े अपने साथियों को फेंककर पकड़ाया। जिसके बाद उसे घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए।

महिला के साथ अभद्रता होते देख वहां लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई। पहले तो लोग कुछ समझ ही नहीं पाए कि माजरा क्या है? बाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के भागकर आने की बात लोगों बताई। उसे साथ ले जाने के लिए गांव में आने की बात कही। बताया जा रहा है कि प्रेमी कैलाश गुर्जर के खिलाफ 28 फरवरी को विवाहिता को भगाकर ले जाने का मामला पहले से दर्ज है।चाकसू थानाधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि एक पुलिस अफसर को जांच के लिए गांव में भेजा है। ग्रामीणों से बातचीत में विवाहिता के भागकर यहां आकर रहने की बात सामने आई। जिसे कुछ लोग जबरन अपने साथ ले गए है। मामले की जांच की जा रही है, महिला से अभद्रता होना सामने आएगा तो कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close