हार के बाद कांग्रेस नेता ने पूरी की अपनी प्रतिज्ञा ,प्रतिज्ञा के तहत कांग्रेस नेता ने सरेराह करवाया मुंडन
हार के बाद कांग्रेस नेता ने पूरी की अपनी प्रतिज्ञा ,प्रतिज्ञा के तहत कांग्रेस नेता ने सरेराह करवाया मुंडन

हार के बाद कांग्रेस नेता ने पूरी की अपनी प्रतिज्ञा ,प्रतिज्ञा के तहत कांग्रेस नेता ने सरेराह करवाया मुंडन
विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस नेता ने चुनावों से पहले ली हुई प्रतिज्ञा पूरी कर ली और इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने प्रतिज्ञा की थी कि पांच प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं। उसमें से चार जगहों पर कांग्रेस जीतेगी, लेकिन वह नहीं जीती तो मुंडन करवा लिया। किसी से कोई शर्त तो मैंने नहीं रखी थी, लेकिन बीच बाजार में मैंने यह प्रतिज्ञा की थी कि यदि कांग्रेस पार्टी हार गई तो मैं मुंडन करवाउंगा, इसलिए मुंडन करवा लिया है।
गुरुवार को पांच प्रदेशों के चुनाव परिणामों के दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इसी के तहत श्री मीणा ने मुंडन करवा लिया। एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने किसी से कोई शर्त नहीं रखी थी, लेकिन स्वयं प्रतिज्ञा ली थी। इसलिए प्रतिज्ञा के तहत पांच में से चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार नहीं आने पर यह मुंडन करवाया है। हम और प्रयास करेंगे…मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में कांग्रेस जीतेगी। हम लोगों को जोडेंगे व जमीन पर उतरकर काम करेंगे, अधिक से अधिक सदस्य बनाएंगे।