मुस्लिम महिलाओं ने योगी के लिए मांगी दुआ- हे अल्लाह हमारे हक की लड़ाई में पीएम मोदी, योगी किसी से न डरें
मुस्लिम महिलाओं ने योगी के लिए मांगी दुआ- हे अल्लाह हमारे हक की लड़ाई में पीएम मोदी, योगी किसी से न डरें

मुस्लिम महिलाओं ने योगी के लिए मांगी दुआ- हे अल्लाह हमारे हक की लड़ाई में पीएम मोदी, योगी किसी से न डरें
मेरठ में मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी है। मेरठ में दक्षिण सीट से भाजपा के विधायक सोमेंद्र तोमर को दूसरी बार चुनाव जीतने पर अल्लाह से लंबी उम्र की दुआ मांगी है। फिर से सोमेंद्र तोमर मंत्रीमंडल में शामिल होने की दौड़ में हैं। वह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भी करीबी माने जाते हैं।मुस्लिम महिलाओं ने नमाज के समय जो कहा है वह कुछ इस प्रकार है।
हे अल्लाह हमारे क्षेत्र के विधायक जो दूसरी बार सत्ता में आए हैं। सभी मुस्लिम बहनों के लिए व हमारे परिवार के बच्चों और मर्दो के हित के लिए विकास करें। आमीन, हे अल्लाह सोेमेंद्र ताेमर चैन और अमन के साथ जितने भी विकास कार्य करें वह प्रगति की तरफ हों। हे अल्लाह हमें समाज में इतनी हिम्मत दें की हम सभी का विकास करें।हम भारत के रहने वाले हैं। हम जितनी भी मुस्लिम बहनें हैं। हमारे हक की लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी जी, हमारे क्षेत्र के विधायक सोमेंद्र तोमर को इतनी हिम्मत दें की वह किसी से न डरें। दुआ मांगने वाली मुस्लिम महिलाओं में सहारा फाउंडेशन की अध्यक्ष अफरोज जैदी, रेशमा, शबाना, सना, रुखसार खान और अन्य रहीं।