
दबंग डाक विभाग कर्मी की गुंडई आई सामने मामूली बात पर गरीब रिक्शा चालक को जमकर पीटा
पूरा मामला है उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर का जहां से दबंग डाक विभाग कर्मी की गुंडई का मामला सामने आया है सूत्रों के अनुसार किसी मामूली बात पर दबंग डाक कर्मी ने गरीब रिक्शा चालक को जमकर पीटा गरीब रिक्शा चालक लगातार अपनी गरीबी की दुहाई देता रहा अपने आप को बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन दबंग डाक कर्मी अपनी गुंडई दिखाने से पीछे नहीं हटा वह रिक्शा चालक को बुरी तरह से पीटता रहा यहां तक कि रबड़ और डंडे से भी मारता रहा वहीँ जब रिक्शा चालक ने उसका डंडा पकड़ कर खुद को बचाने की कोशिश की तो दबंग उसे पानी भरने की रबड़ से मारने लगा वही अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.