देश

मोदी जी का बेटा लौटा है… मेरा नहीं’: यूक्रेन से छात्र के लौटने पर बोले भावुक पिता

मोदी जी का बेटा लौटा है… मेरा नहीं’: यूक्रेन से छात्र के लौटने पर बोले भावुक पिता

मोदी जी का बेटा लौटा है… मेरा नहीं’: यूक्रेन से छात्र के लौटने पर बोले भावुक पिता

यूक्रेन में फँसे भारतीयों को लाने का सिलसिला जो फरवरी माह से शुरू हुआ था वो इतने दिन बीतने के बाद भी बरकरार है।इसी क्रम में हाल में सूमी में फँसे लोग भी भारत लाए गए हैं जिनमें एक ध्रुव भी शामिल है। ध्रुव एक कश्मीरी हैं जिनके पिता संजय पंडिता की एक वीडियो सामने आई है।

वीडियो में संजय पंडिता काफी भावुक दिखते हैं। वह कहते हैं, “ये मेरा बेटा नहीं आया ये मोदी जी का बेटा आया है। उम्मीद नहीं थी हमें इन बच्चों की। हमारे लिए कोई उम्मीद नहीं बची थी, जो सूमी में उन लोगों ने हालात किए थे। उन हालातों में उनका जीवन नामुमकिन हो रहा था कि मैं भारत सरकार का धन्यवादी हूँ कि उन्होंने मुझे मेरा बेटा लौटाया। भारत के लिए जिंदाबाद।” उन्होंने अपने बेटे के हालातों के बारे में बताया, “बेटा जब लौटा तो एक भाई ने उनसे पूछा कि उसे खाने के लिए क्या चाहिए। उसने कहा कि उसे कुछ नहीं चाहिए बस पानी पिला देना। संजय ने बताया कि वो कश्मीर से हैं और उनका बेटा यूक्रेन सूमी से लौटा है। वह लोग आभारी हैं भारत सरकार, पीएम मोदी के।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close