पंजाबराजनीती

कांग्रेसी सीएम को हराकर लाभ सिंह ने चौंकाया बेटा विधायक, मां सरकारी स्कूल में स्वीपर

कांग्रेसी सीएम को हराकर लाभ सिंह ने चौंकाया बेटा विधायक, मां सरकारी स्कूल में स्वीपर

कांग्रेसी सीएम को हराकर लाभ सिंह ने चौंकाया बेटा विधायक, मां सरकारी स्कूल में स्वीपर

जब 10 मार्च को पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों के रिजल्ट आए तो पंजाब में आम आदमी पार्टी की आंधी में सभी दल उड़ गए इस चुनाव में एक वाकया ऐसा दिखा जिससे लोगों की आंखें नम हो गईं. दरअसल, भदौर की आरक्षित सीट से चरणजीत सिंह चन्नी के सामने आम आदमी पार्टी के लाभ सिंह उगोके थे. भदौर के गांव उगोके के रहने वाले लाभ सिंह एक मोबाइल की दुकान चलाते हैं. पहले से कोई राजनीतिक राजनीतिक पृष्ठभूमि या अनुभव नहीं होने के बावजूद लाभ सिंह ने चन्नी को 37,558 वोटों के अंतर से हरा दिया.लाभ सिंह की मां बलदेव कौर 58 साल की उम्र में भी अगले दिन सरकारी स्कूल पहुंची जहां वह 22 साल से संविदा में स्वीपर का काम करती हैं. उन्होंने अपने विधायक बेटे से साफ कहा है कि वो अपनी नौकरी नहीं छोड़ेंगी.

बलदेव कौर पिछले 22 सालों से बरनाला जिले के अपने पैतृक गांव उगोके में स्कूल में सफाईकर्मी का काम कर रही हैं. वह बेटे के विधायक बन जाने पर अगले दिन भी स्कूल पहुंची लेकिन अपनी सेवाओं को नियमित नहीं करने के लिए सरकार से नाराज हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close