उत्तरप्रदेशराजनीती

नहीं थम रहा ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सियासी विवाद अखिलेश यादव ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कसा तंज

नहीं थम रहा ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सियासी विवाद अखिलेश यादव ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कसा तंज

नहीं थम रहा ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सियासी विवाद अखिलेश यादव ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा के भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के निधन के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की. इसके बाद कहा कि उन्हें जनता का समर्थन मिला है. सीटें भले ही सरकार बनाने लायक नहीं जीते लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा है. इस दौरान उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि इसी तरह लखीमपुर फाइल्स भी बनानी चाहिए.

अखिलेश यादव ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है. जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और भारतीय जनता पार्टी घटी है. या यूं कहें कि जनता का जो समर्थन मिला है उससे सपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. जनता ने समाजवादियों की सीटें बढ़ाई हैं. सपा की नैतिक जीत हुई है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वह अब विपक्ष में रहकर ही जनता के हितों की लड़ाई लड़ेंगे.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close