होलिका दहन पर दिखा अद्भुत नज़ारा धधकती आग में कूद गया मोनू पंडा
होलिका दहन पर दिखा अद्भुत नज़ारा धधकती आग में कूद गया मोनू पंडा

होलिका दहन पर दिखा अद्भुत नज़ारा धधकती आग में कूद गया मोनू पंडा
उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित छाता तहसील के फालेन गांव में होलिका दहन के मौके पर एक अलग ही नजारा दिखा. यहां एक शख्स होलिका दहन की धधकती आग में कूद गया और सकुशल बाहर निकल आया. इस घटना का वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस शख्स का नाम मोनू पंडा है, जो पिछले एक महीने से यहां के प्रह्लाद मंदिर में तपस्या कर रहा था. होलिका दहन के मौक पर उसने प्रह्लाद कुंड में स्नान किया और फिर भक्त प्रह्लाद की पूजा करके होलिका की आग में कूद गया. इस धधकती आग से उसके सकुशल बाहर निकलने पर समूचे क्षेत्र में जयघोष सुनाई दिए. इस दौरान चारों ओर उपस्थित सैलानियों के अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने भक्त प्रह्लाद के जय घोष किए.
धधकती आग से निकलने के बाद जब मोनू पंडा से बात की गई तो उसने कहा कि यह देवीय चमत्कार है और उसके द्वारा की गई साधना और तपस्या का परिणाम है. होलिका की धधकती आग से मोनू पंडा को निकलते देखने के लिए यहां लोगों का खासा हुजूम था, जिसमें कई लोग दूसरे राज्यों से भी आए हुए थे. इन श्रद्धालु भक्तों ने इसे अचंभित कर देने वाला क्षण बताते हुए कहा की पंडा सिर्फ कुछ सेकंड में आग में से निकल गए लेकिन हम पिछले 14 घंटे से इसे देखने के लिए रुकना पड़ा.