हिजाब पहने छात्रा ने क्लासरूम में पढ़ी नमाज वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
हिजाब पहने छात्रा ने क्लासरूम में पढ़ी नमाज वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

हिजाब पहने छात्रा ने क्लासरूम में पढ़ी नमाज वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
बीते दिनों कर्नाटक के हिजाब विवाद ने देशभर में खूब तूल पकड़ा था, अब मध्य प्रदेश के सागर विश्वविद्यालय में एक छात्रा का हिजाब में क्लासरूम में नमाज पढ़ते वीडियो वायरल हो रहा है. हिंदू जागरण मंच ने इस पर नाराजगी जाहिर की है और विश्वविद्यालय प्रशासन से इसकी शिकायत की है. वहीं विवाद के बाद विश्वविद्याल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. खबर के अनुसार, दमोह निवासी एक छात्रा सागर विश्वविद्यालय में बीएससी बीएड फाइनल ईयर की छात्रा है. शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्रा क्लासरूम में नमाज पढ़ रही थी. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया, इसे लेकर विवाद हो गया.
हिंदू जागरण मंच ने छात्रा के कक्षा में नमाज पढ़ने पर आपत्ति जाहिर की. हिंदू जागरण मंच के सागर जिले के अध्यक्ष उमेश सराफ का कहना है कि छात्रा का क्लासरूम में नमाज पढ़ना आपत्तिजनक है. इसकी शिकायत कुलपति और रजिस्ट्रार से कर मामले की जांच की मांग की गई है.