
इमरान खान की बीवी पर लगा टोने टोटके करने का आरोप महज चार दिन की मेहमान बताई जा रही सरकार
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने यह आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान के घर में कई टन मीट मंगाया गया है. उसे जादू-टोने के लिए जलाया जा रहा है. शाहबाज शरीफ ने खुद को पीर बताने वाली इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर इशारों में निशाना साधा है. शरीफ ने कहा कि एक तरफ देश में बच्चे दूध के लिए तरस रहे हैं, उनके लिए पौष्टिक खाने की कमी है. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री इमरान खान के बंगले पर जादू-टोने के लिए बड़े पैमाने पर मांस को जलाया जा रहा है. इससे पहले भी बुशरा बीबी पर जादू टोना टोटका करने के आरोप लगते रहे हैं. आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति में देरी पर मरियम नवाज ने भी इमरान को इस बारे में घेरा था.
वहीँ पाकिस्तान की संसद में शुक्रवार 25 मार्च को इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाना था. संसद का विशेष सत्र शुरू होने के 10 मिनट बाद ही एक सांसद की मौत पर शोक जताकर खत्म कर दिया गया. इससे इमरान खान को 28 मार्च तक राहत मिल गई. अब सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होगी. ऐसे में देश में खड़े हुए आर्थिक संकट और महंगाई के चलते घिरी हुई इमरान खान की सरकार को तीन दिन की मोहलत मिल गई है. विपक्ष लगातार इस्तीफे की मांग कर रहा है और इमरान खान इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हैं.