bollywoodentertainment
करीना कपूर की निकल गई चीख,फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ी कार
करीना कपूर की निकल गई चीख,फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ी कार

करीना कपूर की निकल गई चीख,फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ी कार
करीना कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा की सेहत का हाल चाल पूछने उनके घर पहुंची थीं। क्योंकि हाल ही में मलाइका का एक्सीडेंट हो गया था।इस दौरान अचानक करीना की कार एक फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ जाती है।वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर को दर्द से चीखता देखकर करीना कपूर अपने ड्राइवर पर चिल्लाती हैं-पीछे जा यार। करीना फोटोग्राफर से भी कहती हैं-संभालो…तुम लोग भागा मत करो यार, क्यों भाग रहे हो?अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कई यूजर्स फोटोग्राफर की फिक्र करने के लिए वीडियो पर कमेंट कर करीना की तारीफ कर रहे हैं।