मध्य प्रदेशराजनीती

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना कांग्रेस में ना नीति है ना नेतृत्व – सीएम शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना कांग्रेस में ना नीति है ना नेतृत्व - सीएम शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना कांग्रेस में ना नीति है ना नेतृत्व – सीएम शिवराज

रामनवमी और हनुमान जयंती को भव्यता के साथ मनाने के पत्र को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा है। दरअसल, पार्टी के प्रदेश कार्यालय से यह पत्र जारी तो हो गया, पर अब कांग्रेस के विधायक ही उस पर आपत्ति जता रहे हैं। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस में न तो कोई नेतृत्व है और न ही कोई नीति। आपको बता दें कि कांग्रेस के ही विधायक आरिफ मसूद ने अपनी ही पार्टी के रामनवमी और हनुमान जयंती मनाने के निर्देशों पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि रमजान मनाने के लिए कोई पत्र जारी क्यों नहीं हुआ? जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के स्थापना दिवस पर कहा कि कांग्रेस अंतर्विरोधों से जूझ रही है।
उसके पास न तो कोई नीति है और न ही नेतृत्व है। अक्सर कांग्रेस भाजपा की नकल करने की कोशिश करती है और परेशानी में पड़ जाती है। ऐसा करने पर अंतर्विरोध के सुर निकलते हैं। कांग्रेस में अपनी ढपली और अपना राग सुना रहे हैं।आपको बता दें कि कांग्रेस ने रामनवमी और हनुमान जयंती मनाने के लिए जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है। दरअसल, मसूद ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों को लेकर चलने वाली पार्टी है। पार्टी की तरफ से रामनवमी और हनुमान जयंती पर पत्र जारी करना पार्टी की विचारधारा के उलट बात है। उन्होंने पत्र जारी करने पर नेतृत्व से सवाल किया है कि यदि रामनवमी और हनुमान जयंती पर पत्र जारी किए जा रहे है तो रमजान मनाने क्यों नहीं? इसके बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान शुरू हो गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close