
शिक्षक ने छात्रा से की अश्लील हरकत और दी दुष्कर्म की धमकी
मामला है लखनपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर का, जहां 31 मार्च को परीक्षा के दौरान नौवीं की कक्षा की छात्रा के साथ विज्ञान के सहायक शिक्षक राजकुमार सिंह ने अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने की धमकी दी…घटना के बाद से छात्रा डरी हुई थी और मानसिक रूप से परेशान थी…जिसके बाद किसी तरह इस घटना की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी…इधर, 1 अप्रैल को छात्रा के परिजन प्रिंसिपल के पास पहुंचे और सहायक शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की…आपको बता दें कि मामला तूल पकड़ता देख देर शाम शिक्षक को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया