शादी के जश्न के बीच हुई खतरनाक फायरिंग नाचते-नाचते युवक ने शुरू कर दी फायरिंग
शादी के जश्न के बीच हुई खतरनाक फायरिंग नाचते-नाचते युवक ने शुरू कर दी फायरिंग

शादी के जश्न के बीच हुई खतरनाक फायरिंग नाचते-नाचते युवक ने शुरू कर दी फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शादी के जश्न के दौरान फायरिंग का एक डरावना वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक शख्स डांस के दौरान खुलेआम भीड़ के बीच हवाई फायरिंग कर रहा है। फायरिंग के दौरान उसे इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि आसपास के लोगों को गोली लग जाए तो जश्न मातम में बदल सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिर पर काले रंग की पगड़ी बांधे एक शख्स भूपिंदर सिंह नाचते हुए पिस्टल निकालता है और कॉक करने के बाद एक के बाद एक लगातार 3 फायर हवा में करता है।
ये शख्स जश्न में मग्न है। वो यहीं नहीं रुकता बल्कि 3 और फायर फर्श पर करता है।हालांकि, पुलिस ने मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। तो वहीं, इस मामले में राजौरी जिले के SSP मोहमद असलम चौधरी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा वीडियो वायरल हुआ है। इसकी जांच की जा रही है।