सेट पर उल्टियां साफ करती थीं रवीना टंडन,बोलीं-कभी नहीं सोचा था कि एक्टर बनूंगी
सेट पर उल्टियां साफ करती थीं रवीना टंडन,बोलीं-कभी नहीं सोचा था कि एक्टर बनूंगी

सेट पर उल्टियां साफ करती थीं रवीना टंडन,बोलीं-कभी नहीं सोचा था कि एक्टर बनूंगी
रवीना टंडन को फिल्म KGF 2 में उनकी परफॉर्मेंस के लिए जमकर तारीफें मिल रही हैं। रवीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक फिल्मी फैमिली से बिलॉन्ग करने के बाद भी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टूडियो के फर्श पर उल्टियां साफ करने से की थी।रवीना ने बताया कि 10वीं क्लास पूरी करने के बाद वह डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट किया करती थीं। उन्होंने बताया, “मैंने अपने करियर की शुरुआत स्टूडियो के फर्श पर पोछा लगाने और उल्टियां साफ करने से की थी। मैं डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट किया करती थी।
रवीना ने आगे बताया कि वो फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं। जब वो कक्कड़ के साथ काम कर रही थीं तब अगर कोई मॉडल सेट पर नहीं पहुंच पाती थी तो डायरेक्टर रवीना को मेकअप करके पोज देने के लिए कहते थे। इसके बाद रवीना को फिल्मों के ऑफर आने लगे। रवीना ने बताया कि उन्हें उस वक्त न तो एक्टिंग आती थी, ना डांस और ना ही डायलॉग बोलने आते थे। सब उन्होंने काम करते हुए धीरे-धीरे सीखा।