
सरकार की नाक के नीचे बिक गया सरकारी स्वास्थ्य केंद्र,स्वास्थ्य केंद्र बिक गया, सोती रही सरकार
बिहार के सरकारी अस्पतालों के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. मुजफ्फरपुर में तो हद ही हो गई. दरअसल, यहाँ एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ही बिक गया. कभी मरीजों के बुरे समय में काम आने वाला सरकारी स्वास्थ्य केंद्र कागजों पर बेच दिया गया. जो जमीन कभी अस्पताल के नाम पर दान की गई थी उस पर भूमाफियाओं ने नजर क्या फेरी कि अस्पताल की जमीन ही गायब हो गई. आपको बता दें कि कुढ़नी प्रखंड के जमनुआ पंचायत के मुरौल गांव में गोपाल शरण सिंह ने करीब 1 एकड़ जमीन दान में दी थी. जिसके एक भाग में उप स्वास्थ्य केंद्र अभी भी चालू है. तो वहीँ, उप स्वास्थ्य केंद्र की जमीन बिक्री कर दी है… मामले का खुलासा तब हुआ जब दाखिल खारिज यानी कि जमाबंदी के लिए आवेदन सीओ के पास आया.
आपको बता दें कि फरवरी महीने में हुई इस रजिस्ट्री की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तब जाकर मामला सामने आया. तो वहीँ, ग्रामीण इस मामले को लेकर काफी आक्रोशित हैं और अधिकारियों के यहां आवेदन डाल रहे हैं