Sant Kabir Nagarराजनीती

अपने भाषण को लेकर सुर्खियों में आये बीजेपी विधायक लोगों को बिजली समस्या पर संबोधित कर रहे थे विधायक

अपने भाषण को लेकर सुर्खियों में आये बीजेपी विधायक लोगों को बिजली समस्या पर संबोधित कर रहे थे विधायक

अपने भाषण को लेकर सुर्खियों में आये बीजेपी विधायक लोगों को बिजली समस्या पर संबोधित कर रहे थे विधायक

सफाई कर्मचारी से विधायक बने गणेश चंद्र चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिजली समस्या पर संबोधित कर रहे हैं. गणेश चंद्र चौहान, उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के धनघटा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. अपने फेसबुक पेज से लाइव हुए बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान ने शुरुआत में हिंदी में बोलते हुए कहा, ‘आपकी समस्याओं को लेकर मैं प्रदेश और क्षेत्र में बना हूं. यह जो भी बिजली समस्या है, इसको लेकर मैंने ऊर्जा मंत्री एके शर्माजी से मुलाकात की और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का निपटारा होगा, मेरे मित्रों अपने साथ बनाए रखें.’

इसके बाद बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान ने अंग्रेजी में अपनी बात रखते हुए कहा, ‘योर इलेक्ट्रिक प्रॉब्लम की माई प्रॉबल्म ऑल्सो, आई फुल्ली डिवोटेड टू ऑल ऑफ यू, बट इट्स माई लर्निंग टाइम माई फ्रेंड, प्लीज गिब मी सम टाइम, आई प्रॉमिस जस्ट सॉल्व इलेक्ट्रिक प्रॉब्लम, माई गॉड प्लीज गिब मी सम टाइम.’ बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान के इस इंग्लिश स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा और लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान के पिता राज मिस्त्री थे और गणेश खुद सफाई कर्मचारी थे. इसके पहले गणेश अपने पत्नी कालिंदी चौहान को हैंसर ब्लॉक से बीजेपी से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़वा चुके हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close