Crimekanpurकानपुर

यूपी पुलिस की बर्बरता आई सामने ,पुलिस ने बुज़ुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा

यूपी पुलिस की बर्बरता आई सामने ,पुलिस ने बुज़ुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा

यूपी पुलिस की बर्बरता आई सामने ,पुलिस ने बुज़ुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा

घर से मुझे पुलिस वाले उठा ले गए थे। पूछताछ करते रहे। फिर महिला और पुलिस दोनों पुलिसकर्मियों ने मुझको डंडों से पीटा। हाथ बांधकर लटका दिया। मेरा पूरा शरीर नीला पड़ गया है। पिटाई से मुझे बुखार आ गया। बर्बरता की ये कहानी 65 वर्षीय सावित्री ने बयां की। सावित्री स्वरूप नगर स्थित कॉनकॉर्ड अपार्टमेंट में रहने वालीं मधु कपूर के घर पर पिछले कई वर्षों से काम कर रही थीं। 13 फरवरी को सावित्री को बंधक बना मधु कपूर की हत्या कर लूटपाट की गई थी।

पुलिस का दावा है कि हत्याकांड में कहीं न कहीं सावित्री की भूमिका है। पुलिस शनिवार को उसे पूछताछ के लिए ले गई थी। रविवार रात घर छोड़ गई थी। इस दौरान थाने में सावित्री पर बर्बरता की गई। सावित्री बोली, हमें इतना मारा कि हम बेदम हो गए। वह बार-बार पूछ रहे थे कि किन लोगों ने हत्या की। हम बता रहे थे कि मुझे नहीं मालूम। लेकिन, वह नहीं मान रहे थे। इसलिए पीटना शुरू कर दिया।राज्य महिला आयोग ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है। आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने पुलिस से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही ये भी निर्देशित किया है कि दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की जाए। उधर, पुलिस विभाग के अफसर मामले में गोलमोल जवाब दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close