ChattisgarhCrime

पटवारी ने किसान से ऋण पुस्तिका बनाने के एवज़ में ली रिश्वत ,पटवारी का सरेआम रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

पटवारी ने किसान से ऋण पुस्तिका बनाने के एवज़ में ली रिश्वत ,पटवारी का सरेआम रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

पटवारी ने किसान से ऋण पुस्तिका बनाने के एवज़ में ली रिश्वत ,पटवारी का सरेआम रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का मामला लगातार सुर्खियों में है। एक तरफ सरकार किसानों की हितैषी होने का दावा करती है, दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी किसानों को लूटने में लगे हैं। 4 दिन पहले कांकेर में एक महिला पटवारी का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। अब मुंगेली जिले के लोरमी तहसील के एक पटवारी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह किसान से ऋण पुस्तिका बनाने के लिए 5 हजार रुपये मांग रहा है। मामला उजागर होने के बाद एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले के लोरम तहसील के हल्का नंबर 26 के पटवारी नागेंद्र मरावी का किसान से रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है।काम के एवज में पटवारी का घूस लेते हुए वीडियो पीड़ित किसान ने बनाया था। पटवारी पैसे मिलने पर ही काम होने की बात कह रहा है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close