BIHARCrime

36 इंच का दूल्‍हा और 34 इंच की दुल्‍हन बने पति पत्नी बिना निमंत्रण जुटे हजारों लोग

36 इंच का दूल्‍हा और 34 इंच की दुल्‍हन बने पति पत्नी बिना निमंत्रण जुटे हजारों लोग

36 इंच का दूल्‍हा और 34 इंच की दुल्‍हन बने पति पत्नी बिना निमंत्रण जुटे हजारों लोग

भागलपुर जिला के नवगछिया में हुई एक शादी चर्चा के केंद्र में है. दरअसल, नवगछिया में 36 इंच लंबे मुन्‍ना ने 34 इंच लंबी दुल्‍हन ममता के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. नवदंपति को देखने के लिए आसपास से हजारों की संख्‍या में लोग पहुंच गए. इनमें बड़ी तादाद ऐसे लोगों की थी, जिनको आमंत्रित भी नहीं किया गया था. सभी लोग बस मुन्‍ना और ममता की एक झलक पाना चाहते थे. शादी समारोह में इतनी भीड़ जुट गई कि उसे संभालना तक मुश्किल हो गया था.

हम बचपन से यह कहावत सुनते आ रहे हैं कि जोड़ियां बनती तो स्वर्ग में हैं, पर इन्हें निभाना धरती पर होता है. जहां हमारी जिंदगी से जुड़ी कई जमीनी सच्चाइया होती हैं, जिन्हें स्वीकारते हुए दांपत्य जीवन को आगे बढ़ाना होता है. केवल पति-पत्नी ही नहीं, बल्कि इस संसार का हर रिश्ता हमारे लिए ऊपर वाला तय करके भेजता है. हम इंसान तो बस उसके हाथों की कठपुतलियां मात्र हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close