
एक-दूसरे के प्यार में पागल पटना की दो लड़कियां परिवार बना प्यार में रोड़ा तो थाने में पहुंची लड़कियां
बता दें, 22 वर्षीय श्रेया घोष और तनुश्री दोनों की दोस्ती कई दिनों से चली आ रही है. श्रेया घोष पटना के ही पाटलिपुत्र थाना की रहने वाली है जबकि तनुश्री दानापुर में रहती हैं. बताया जाता है कि पटना पुलिस के अनुसार 4 दिन पहले दोनों लड़कियां पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक मॉल में मिली और वहां से भाग निकली. इसके बाद तनुश्री के परिवार वालों ने किडनैपिंग का केस दर्ज करवाया. पुलिस टीम इस केस की पड़ताल कर ही रही थी कि दोनों भाग कर दिल्ली चली गई.
लेकिन श्रेया घोष का आरोप है कि उसके घर वालों को लगातार टॉर्चर किया जा रहा था और ऐसे में वे दोनों गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंच गई. तनुश्री की माने तो उसके चाचा विशाल वर्मा और मामा अंबर कश्यप द्वारा केस किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि श्रेया घोष ने मुझे किडनैप किया है जबकि सच्चाई ऐसी नहीं है. हम अपनी मर्जी से श्रेया के साथ गए हैं. चाचा और मामा की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही है कि अगर हम मिल गए तो वह जान से मार देंगे. साथ ही श्रेया के फैमिली को भी गंदे तरीके से टॉर्चर किया जा रहा है.