CrimeMadhya Pradesh

दो बोतल शराब पीने के बाद भी जब नहीं चढ़ा नशा शराबी शख्स ने गृह मंत्री को भेजी अपनी शिकायत

दो बोतल शराब पीने के बाद भी जब नहीं चढ़ा नशा शराबी शख्स ने गृह मंत्री को भेजी अपनी शिकायत

दो बोतल शराब पीने के बाद भी जब नहीं चढ़ा नशा शराबी शख्स ने गृह मंत्री को भेजी अपनी शिकायत

लोकेंद्र सेठिया को आबकारी थाने में देख आबकारी अधिकारी भी हैरान रह गए. बाद में अधिकारी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. शख्स ने बताया कि उसने 2 बोतल शराब पी लेकिन, फिर भी उसको नशा नहीं हुआ. उसने कहा कि ये शराब कैसी है, नशा नहीं हो रहा है. ठेकेदार पानी मिलाकर दे रहे हैं. ठेकेदारों पर कार्रवाई करो. दरअसल, लोकेंद्र सेठिया 12 अप्रैल को देशी शराब की दो बोतल पीने के बाद आबकारी विभाग में शिकायत करने पहुंचे थे. उसने शिकायत की थी कि इसमें नशा नहीं है, इसमें तो पानी मिला हुआ है. शख्स सबूत के तौर पर शराब की दो बोतलें लेकर भी पहुंचा था.

उसने कहा कि यकीन नहीं हो तो शराब की जांच कर लें. ठेकेदार की तरफ से की गई इस धोखाधड़ी को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करो. लेकिन शख्स की शिकायत की सुनवाई 6 मई तक भी नहीं हुई तो उसने अब कंज्यूमर फोरम में जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैं कार्रवाई इसलिए भी चाहता हूं कि जो लोग शराब पीने वाले हैं, उनके साथ इंसाफ हो. मैं तो कमा भी लेता हूं और पी भी लेता हूं लेकिन सिर्फ पीने वालों के साथ इंसाफ जरूरी है. लोकेंद्र सेठिया ने कहा कि मैं कार्रवाई में बस इतना चाहता हूं कि मेरे साथ जो हुआ वह अन्य किसी कस्टमर के साथ ना हो क्योंकि मैं तो चलो कमाता हूं और पी लेता हूं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close