
भोजपुरी में अश्लीलता पर भोजपुरी स्टार ने दिया जवाब अश्लीलता की बात करने वालों की शादी में क्या हनुमान चालीसा बजता है – खेसारी लाल यादव
छपरा के डोरीगंज सिंगही में स्टेज शो के दौरान मंच से कटाक्ष करते हए अश्लीलता पर विरोध करबे वाले को निशाना पर लिया है। मंचीय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग भोजपुरी में अश्लीलता का विरोध करते हैं। उनके घर शादी में हनुमान चालीसा बजता है क्या। खेसारी के इस कटाक्ष पर दर्शकों ने हल्ला करते हुए तालिया बजाई। खेसारी लाल के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर तेजी शेयर कर रहे हैं।
आपको बता दें कि छपरा के डोरीगंज सिंगही में मंच से कार्यक्रम के दौरान खेसारी लाल यादव ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे ऊपर जातीयता करने का आरोप लगताहै । लेकिन मैं जातीयता नही करता। कलाकार की कोई जाति नही होती । भोजपुरी इंडस्ट्रीज में राजपूत, ब्राह्मण मेरे सबसे करीबी है। मच पर उपस्थित लोगों का नाम लेते हुए कहा कि ये सब मेरे से भिन्न जाती के है लेकिन इन सबो का मेरे से बड़े भाई और छोटे भाई का रिश्ता है।