GorakhpurSpecial

प्रधानमंत्री के भाषण ने बदली छात्रा की ज़िन्दगी चंद मिनटों में छात्रा बना देती है किसी का भी चित्र

प्रधानमंत्री के भाषण ने बदली छात्रा की ज़िन्दगी चंद मिनटों में छात्रा बना देती है किसी का भी चित्र

प्रधानमंत्री के भाषण ने बदली छात्रा की ज़िन्दगी चंद मिनटों में छात्रा बना देती है किसी का भी चित्र

गोरखपुर गांव में रहने वाली 22 वर्षीय प्रियंका शर्मा की बताती है कि 2020 में जब लॉकडाउन लगा तो कुछ काम ही नहीं था। घर पर कागज पेंसिल लेकर कुछ न कुछ बनाती रहती थी। उस समय सभी लोग चिढ़ाते थे कि क्या कर रही है। एक दिन मैंने टीवी में प्रधानमंत्री जी का भाषण सुना। उसके बाद से मैंने ठान ही लिया कि अब चित्रकारी ही करनी है। अब मुझे किसी का भी चित्र बनाने में ज्यादा समय नही लगता।

मेरे पिता राजेश शर्मा बस में एजेंट का काम करते हैं। वो हमारे लिए बहुत मेहनत करते हैं। मां आशा शर्मा मुझे बहुत ही सपोर्ट करती हैं। मेरी सेहत का ध्यान वही रखती हैं। मैं तो कागज और कलर लेकर अपने कमरे में बैठ जाती हूं। गांव के कई लोग मुझसे अब चित्र बनवा कर ले जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close