एलआईसी के बहाने प्रियंका ने बीजेपी को घेरा एलआईसी को नीलाम कर रही सरकार: प्रियंका
एलआईसी के बहाने प्रियंका ने बीजेपी को घेरा एलआईसी को नीलाम कर रही सरकार: प्रियंका

एलआईसी के बहाने प्रियंका ने बीजेपी को घेरा एलआईसी को नीलाम कर रही सरकार: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए भाजपा सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में LIC के साथ देश की कई अन्य कंपनियों को निजी हाथों में देने का मुद्दा उठाया है. प्रियंका ने अपनी फेसबुक पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है. जिसमें लिखा है, LIC का नारा, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी. जबकि सरकार का नारा है, लुटेरों का साथ भी, लुटेरों का विकास भी. कांग्रेस महासचिव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि देश के तमाम पुरखों ने LIC जैसी कई अन्य संस्थान बनाए जिनसे देश के कई लोगों को रोजगार मिलता है और ये देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.
लोग अपनी मेहनत की कमाई का हिस्सा LIC में लगाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार LIC को नीलाम करना चाह रही है. उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में लिखा, ‘पं जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और हमारे तमाम पुरखों ने देश के लिए कुछ ऐसे संस्थान बनाए जो आज भी हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. जीवन बीमा निगम भी उन्हीं में से एक है. मात्र पांच करोड़ रुपये से शुरू हुई LIC अब तक देश के विकास में 35 लाख करोड़ से ज्यादा का योगदान दे चुकी है. आज 30 करोड़ लोग इसके बीमाधारक हैं और तकरीबन 14 लाख लोगों को रोजगार मिलता है.