BIHARCrime

सीएम हाउस के सामने फूट-फूट कर रोए JDU नेता पत्नी नक्सलियों से पिटवाती है – अवधेश कुमार

सीएम हाउस के सामने फूट-फूट कर रोए JDU नेता पत्नी नक्सलियों से पिटवाती है - अवधेश कुमार

सीएम हाउस के सामने फूट-फूट कर रोए JDU नेता पत्नी नक्सलियों से पिटवाती है – अवधेश कुमार

बिहार के सत्तारूढ़ दल JDU नेता ने CM नीतीश कुमार से पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अवधेश कुमार ने कहा, ‘मुझे मेरी पत्नी से बचाओ। पत्नी की नक्सलियों से साठगांठ है। पत्नी के कहने पर बार-बार नक्सली आते हैं और घर घेर लेते हैं।’ अवधेश कुमार CM आवास पर मंगलवार को परिवार के साथ गुहार लगाने पहुंचे थे, लेकिन उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद वे वहीं रो पड़े। JDU नेता ने बताया, ‘पत्नी नक्सलियों के साथ साठगांठ कर पूरे परिवार को परेशान कर रही है।

आपको बता दें कि अवधेश दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना के मेकना गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया, ‘2006 में बहरी थाना के पकड़ी गांव में मेरी शादी हुई थी। शादी के कुछ साल बाद से ही मुझे उसके नक्सलियों के साथ साठगांठ की जानकारी मिली। पत्नी का नक्सली नेता मनोज लाल से संपर्क है। वह उसकी बातों में आकर 2012 में मेरे खिलाफ झूठा केस कर चुकी है। कोर्ट में समझौता हुआ था, लेकिन इसके बाद भी मनोज लाल परेशान कर रहा है। मई को पत्नी घर से 50 हजार रुपए और अन्य सामान लेकर चली गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close