
लड़कियों से परेशान छात्रों ने प्रिंसिपल को लिखा पत्र लड़कियां रसगुल्ला, लल्ला….बुलाती हैं
औरेया के जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा सात के छात्रों का एक प्रार्थना पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। परेशान छात्रों ने प्रिंसिपल से गुहार लगाते हुए लेटर में लिखा है- लड़कियां रसगुल्ला, लल्ला और डामर बुलाती हैं। शिकायती पत्र में छात्रों ने मांग की है कि छात्राएं उनसे माफी मांगें। क्योंकि लड़कियां उन्हें गलत नामों से बुलाती और चिढ़ाती भी हैं। मामले में स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह प्रार्थना पत्र दो महीने पुराना है। फिलहाल मामला शांत है।
वहीं, इस लेटर को पढ़ने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। लेटर में लिखा है, “सविनय निवेदन है हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं। हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं। जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो। लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं। डामर और रसगुल्ला तक कहती हैं। लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं। गाना गाती और डायलॉग बाजी करती हैं।” यही नहीं, अपने प्रार्थना पत्र में छात्रों ने उन लड़कियों के नाम भी लिखे हैं।