BIHARराजनीति

11 साल के बच्चे ने मुख्यमंत्री से की अनोखी फ़रियाद सर…पढ़ाई करवा दीजिये ना, IAS, IPS बनेंगे

11 साल के बच्चे ने मुख्यमंत्री से की अनोखी फ़रियाद सर...पढ़ाई करवा दीजिये ना, IAS, IPS बनेंगे

11 साल के बच्चे ने मुख्यमंत्री से की अनोखी फ़रियाद सर…पढ़ाई करवा दीजिये ना, IAS, IPS बनेंगे

CM नीतीश कुमार की पत्नी की 16वीं पुण्यतिथि है। इस दौरान मुख्यमंत्री अपने गांव पहुंचे और पत्नी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी। उसी दौरान हरनौत के नीमाकौल के 6 क्लास का छात्र सोनू कुमार भी अपनी समस्या को लेकर सोनू पहुंचा था। उसने CM से हाथ जोड़ कर कहा, ‘सर! सुनिए न प्रणाम… भीड़ से आई बच्चे की आवाज सुनकर नीतीश कुमार भी चौंक गए। CM पीछे मुड़े और सोनू की समस्या सुनी। सोनू का कहना है कि उसके पिता रणविजय यादव दही बेचने का काम करते हैं। उसी कमाई का रुपए से शराब पी जाते हैं। गरीब परिवार से होने के कारण मध्य विद्यालय नीमा कौल के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। जहां शिक्षकों को भी अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने नहीं आता है।

बता दें कि सोनू ने कहा, ‘पापा शराब पीते हैं, मैं जो पढ़ाकर पैसा लाता हूं, वो सब खत्म हो जाता है, सरकारी स्कूल में सर को कुछ नहीं आता है। अगर सरकार हमें मदद करे तो मैं भी पढ़ लिखकर IAS-IPS बनना चाहता हूं।’ गौरतलब है कि सोनू 5वीं कक्षा तक के 40 बच्चों को शिक्षा देकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता है। वहीं, इस छोटे से बच्चे के हिम्मत को देखकर अधिकारी से लेकर नेता तक दंग रह गए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close