BIHARCrime

सरकारी अधिकारी ने उड़ाई कानून की धज्जियाँ सीओ साहब ने सरकारी गाड़ी में छलकाए जाम

सरकारी अधिकारी ने उड़ाई कानून की धज्जियाँ सीओ साहब ने सरकारी गाड़ी में छलकाए जाम

सरकारी अधिकारी ने उड़ाई कानून की धज्जियाँ सीओ साहब ने सरकारी गाड़ी में छलकाए जाम

वीडियो में दिख रहा यह शख्स मुंगेर जिले के टेटिया बंबर का अंचल अधिकारी यानी सीओ विनोद कुमार गुप्ता है. सीओ साहब कभी ड्यूटी के दौरान सरकारी गाड़ियों को ही अपना मयखाना = बना लेते हैं तो कभी अपने घर के बेडरूम को. इतना ही नहीं, सीओ साहब शराब के नशे में इतने चूर हो जाते हैं कि अपनी सीट से नीचे लुढ़क जाते हैं. ड्राइवर किसी तरह सीओ साहब को सीट के नीचे से निकालकर सीट पर बैठाते हैं लेकिन सीओ साहब शराब के नशे में इतने मदहोश रहते हैं कि उन्हें इस बात का आभास भी नहीं रहता कि हम अधिकारी हैं या पियक्कड़। ड्राइवर किसी तरह सीओ साहब को उनके घर लेकर जाता है लेकिन घर पहुंचते ही सीओ साहब अपनी पत्नी से भी अभद्रता करते हुए नजर आते हैं.

सीओ विनोद कुमार गुप्ता के कारनामों की चर्चा अब काफी तेज़ी से हो रही है और जानकारी के मुताबिक इनके खिलाफ जांच भी चल रही है. इन पर बालू माफियाओं से सांठगांठ के मामले में भी जांच चल रही है. बहरहाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिन अधिकारियों पर शराबबंदी और महिला उत्पीड़न के खिलाफ जारी अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. वही अधिकारी खुलेआम शराबबंदी और महिला उत्पीड़न कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close