दबंगों की दबंगई का शिकार हुआ दलित परिवार शादी समारोह में दबंगों ने काटी परिवार के घर की लाइट
दबंगों की दबंगई का शिकार हुआ दलित परिवार शादी समारोह में दबंगों ने काटी परिवार के घर की लाइट

दबंगों की दबंगई का शिकार हुआ दलित परिवार शादी समारोह में दबंगों ने काटी परिवार के घर की लाइट
दरअसल, कुछ दिन पहले जोगिया गांव में पीड़ित राजकुमार के परिवार में बेटी की शादी थी. शादी की रस्में शुरू होते ही गांव के दबंगों ने लाइट बंद कर दी फिर भी जैसे तैसे परिवार ने विवाह की रस्में पूरी की और सुबह बेटी की विदाई की. रामकुमार ने बिजली बंद करने का विरोध किया तो गांव के दबंगों ने उसको इतना मारा कि उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए. परिवार को जैसे ही खबर मिली वह मौके पर पहुंचे और दबंगों की क्रूरता से उसे बचाया लेकिन तब तक दबंग उसको अपाहिज बना चुके थे.
राजकुमार अपने पैरों पर खड़ा होने के काबिल नहीं रहा था.पुलिस अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. परिवार पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और ऊपर से राजकुमार के इलाज के लिए 50 से 60 हज़ार रूपए लग चुके हैं लेकिन इस बेहद संजीदा मामले की ओर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.