प्रदेश में लगातार जारी है रेत माफियाओं का बोलबाला रेत माफिया ने खनिज इंस्पेक्टर को जमकर दी गालियां
प्रदेश में लगातार जारी है रेत माफियाओं का बोलबाला रेत माफिया ने खनिज इंस्पेक्टर को जमकर दी गालियां

प्रदेश में लगातार जारी है रेत माफियाओं का बोलबाला रेत माफिया ने खनिज इंस्पेक्टर को जमकर दी गालियां
खदानें बंद हैं इसके बावजूद भी रेत माफिया सक्रिय हैं। दिन-रात रेत का कारोबार बेखौफ तरीके से चल रहा है। अब यहाँ सबसे बड़ी हैरानी की बात तो ये है कि प्रशासन और खनिज विभाग व माइंनिंग विभाग को भी इस बात की जानकारी है कि रेत माफिया कौन सी खदानों से रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इन रेत माफियाओं के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है…आपको बता दें कि रेत माफिया रायपुर खदान से डंपरों से रेत भर कर ले जा रहे थे,
इसी दौरान गड़रिया नाले पर चैंकिंग कर रहे खनिज विभाग के अधिकारी संतोष सूर्यवंशी व अन्य कर्मचारियों ने डंपर रोक लिये और उनकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान डंपर चालक ने रेत माफिया को सूचना दे दी और माफिया अपने दर्जनों गुंडों के साथ गड़रिया नाले पहुंच गया और दबंगाई दिखाते हुए खनिज इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी को गालियां देकर डंपरों को छोड़ने और दोबारा डंपर पकड़ने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। तो वहीँ, अब इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हुआ है।