
शराब के नशे में स्कूल पहुंचे गुरू जी स्कूल स्टाफ ने शराबी शिक्षक की पुलिस से की शिकायत
हरियाण के महेन्द्रगढ़ के गांव माजरा खुर्द में शराब के नशे में धुत गुरुजी राजकीय प्राथमिक पाठशाला में विद्यार्थियों को पढ़ाने पहुंचे तो हर कोई हैरान रह गया. अच्छे चरित्र का ज्ञान देने वाले गुरुजी की इस हरकत को देख स्टाफ सदस्यों एवं ग्रामीणों ने 112 पर सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया. जब मौके पर पुलिस कर्मचारी पहुंची तो गुरुजी चल भी नहीं सके. दो पुलिस कर्मचारियों ने गुरुजी को सहारा देकर गाड़ी में बैठाया और थाने पहुंचाया. तो वहीँ, इस मामले के बाद स्कूल स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
जब पुलिस गुरुजी को थाने ले जाने के लिए पहुंची तो वे होश में नहीं थे. बड़ी मुश्किल से उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया लेकिन जैसे ही वे थाने पहुंचे उनका सारा नशा काफूर हो गया. बता दें की इस पूरे मामले में सिटी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अध्यापक जयवीर सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करा मेडिकल परीक्षण कराया गया है.