
कार में हेलमेट पहने आदमी ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की उड़ाई खिल्ली चालान देख उड़ जाएंगे होश
मामला है देश की राजधानी दिल्ली का जहां एक व्यक्ति कार के अंदर हेलमेट लगाकर कार चला रहा है वही कार के अंदर हेलमेट लगाकर बैठे शख्स को देखकर हर कोई हैरान है दरअसल इसका नाम मोंटू बताया जा रहा है दरअसल मोंटू का हेलमेट लगाकर कार ना चलाने के चलते चालान हुआ था तब से मोंटू ने हेलमेट पहनकर कार चलाना शुरु कर दिया ,आप खुद सुन लीजिए पीड़ित की कहानी स्वयं उसकी जुबानी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह शख्स अपनी परेशानी बता रहा है इसका चालान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किया था, यह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एक बड़ी लापरवाही है ,वहीँ जब शख्स से पूछा गया कि क्या आपको कभी किसी ने कार के अंदर हेलमेट पहनने पर टोका है या किसी ट्रैफिक पुलिस वाले ने रोका हो तो मोंटू ने कहा नहीं आज तक मुझे किसी ने नहीं टोका वो लोग देखते हैं और जाने देते हैं ,पर लोग हँसते ज़रूर हैं , इसे देखने के बाद एक बात तो सामने आ ही जाती है की किस प्रकार ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।