CrimeNoida

फॉर्च्यूनर पर सवार युवक ने किया स्टंट खतरनाक स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा

फॉर्च्यूनर पर सवार युवक ने किया स्टंट खतरनाक स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा

फॉर्च्यूनर पर सवार युवक ने किया स्टंट खतरनाक स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा

नोएडा में दो फॉर्च्यूनर कारों पर सवार होकर कुछ युवक फिल्मी अंदाज में खतरनाक स्टंट करते दिखाई दिए। लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ट्रैफिक व थाना पुलिस ने आरोपी युवकों की पहचान कर ली है। उनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है। शनिवार सुबह से स्टंट के वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर राजीव यादव ने साझा किया। इसके बाद कमिश्नरेट व ट्रैफिक विभाग के ट्विटर हैंडल पर सोनू सिंह ने इसे डाल दिया। इसमें फिल्म अभिनेता अजय देवगन की फूल और कांटे फिल्म की तर्ज पर कार पर स्टंट करता युवक दिख रहा है।

वीडियो की प्राथमिक जांच के बाद ट्रैफिक विभाग ने बताया कि घटना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव के आसपास की है। इस वजह से मामले की जांच सेक्टर-113 थाना पुलिस को सौंप दी गई है। थाना प्रभारी शरदकांत शर्मा ने बताया कि कार नंबर के आधार पर स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। परिवार के लोगों से बात कर उन्हें बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close