नशे में धुत होकर सीनियर डॉक्टर पहुंचा अस्पताल नशेबाज़ डॉक्टर ने अस्पताल में किया हंगामा
नशे में धुत होकर सीनियर डॉक्टर पहुंचा अस्पताल नशेबाज़ डॉक्टर ने अस्पताल में किया हंगामा

नशे में धुत होकर सीनियर डॉक्टर पहुंचा अस्पताल नशेबाज़ डॉक्टर ने अस्पताल में किया हंगामा
मध्य प्रदेश के गरियाबंद जिले में सरकारी हॉस्पिटल में ड्यूटी टाइम पर शराब के नशे में धुत हंगामा करते एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह नशे में चूर डॉक्टर स्टाफ और मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है। आपको बता दें कि ये पूरा मामला गरियाबंद जिला चिकित्सालय का है। तो वहीँ, इस दौरान अस्पताल में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे वाकिये का वीडियो अपने फ़ोन में कैद कर लिया और अब ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है
जानकारी के मुताबिक गरियाबंद जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद अग्रवाल ड्यूटी टाइम पर शराब के नशे में टल्ली हो कर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान वे स्टाफ व मरीजों के साथ अभद्रता, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और गाली गलौज कर रहे थे। इतना ही नहीं, डॉक्टर नशे में इतना चूर था कि वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, जिस वजह से कुछ लोगों ने उसे पकड़ कर स्ट्रेचर पर लिटाया।