
छोटे से बच्चे को पीठ पर बांध ओडिशा के मयूरभंज की सड़कों को साफ सुथरा करने वाली लक्ष्मी मुखी मां और स्विपर यानी सफाईकर्मी दोनों की ही भूमिका बखूबी निभा रही है। अपनी कहानी बताते हुए लक्ष्मी के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं, वह कहती है कि इससे उसे कोई परेशानी नहीं है।
ओडिशा के मयूरभंज निवासी एक महिला सफाईकर्मी लक्ष्मी मुखी अपनी पीठ पर बंधे बच्चे के साथ सड़क की सफाई करती है। हर दिन सुबह सड़क की सफाई करने वाली लक्ष्मी ने बताया, ‘पिछले दस सालों से मैं बारीपाड़ा नगर निगम में काम कर रही हूं। मैं घर में अकेली हूं इसलिए बच्चे को काम पर लेकर आती हूं। यह मेरे लिए परेशानी नहीं है, यह मेरी ड्यूटी है। बारीपाड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष बादल मोहंती ने लक्ष्मी की तारीफ की और बताया कि वह काफी अच्छा काम करती है। मोहंती ने कहा, ‘वे बहुत अच्छा काम करती हैं। घर में समस्या के चलते बच्चे को साथ लेकर हर रोज आती है और अपना काम करती है। मैंने अधिकारियों से उसकी जरूरतों का ध्यान रखने के लिए कहा है। हम हर संभव मदद करेंगे।’