कानपुर पनकी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट की वजह से कई लोग पलायन करने पर मजबूर
डेस्क : भारत A To Z न्यूज़

स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर लोगों से हो रहा खिलवाड़ ,पनकी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट की वजह से लोग पलायन करने के लिए मजबूर है जमाने से इसका मुद्दा उठता आया है लेकिन अभी भी इसका समाधान नहीं हो सका और लोग ऐसे ही दम घोटू धुएं से बचने के लिए पलायन करने को मजबूर है
कानपुर के पनकी में स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट की वजह से लोगों का जीना दूभर है ए टू जेड कंपनी से नगर निगम का अनुबंध टूटने के बाद आईएलएंडएफएस कंपनी से वर्ष 2017 में अनुबंध हुआ तबसे केवल खाद वा ग्रीन कोल ही बना रही है वह भी धीमी गति से काम चला, मई 2018 में भुगतान को लेकर कंपनी ने काम बंद कर दिया था तबसे नगर निगम ने स्वयं जिम्मेदारी ले रखी है
आपको बता दे प्लांट में केवल घरेलू कूड़ा लेने का नियम होता है इसके बावजूद वहां पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारी पैसों की लालच में मसाला फैक्ट्रियों से निकलने पन्नी रैपर भी चोरी छुपे प्लांट के अंदर इकठ्ठा करवाने में लगे हैं जबकि मसाले के रैपर को नष्ट करने का अलग प्लांट लगा होता है जिसके खर्च से बचने के लिए प्लांट के अंदर ही मसाला फैक्ट्रियों से निकलने वाली पन्नी, रैपर जमा करवाने में जुटे है
कुछ दिन पूर्व अभी इन्ही मसाले वाली पन्नी के कारण आग लग गई थी जो बड़ी मुश्किल में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों। द्वारा बुझाई गई थी लेकिन वो आज तक आसपास के गांव में अपना असर छोड़ रही है
सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि कूड़े में आग लगने से निकल रहे दम घोटू धुएं से आसपास के गांवों के लोगों का सांस लेना दूभर है धुएं के गुबार आसमान पर छाए है और हालत दिनों दिन खतरनाक होते जा रहे है प्लांट के पास के गांव पनकी,बदुआपुर,जमुई,सरयमीता, बनपुरवा,कलाकापुरवा, समेत कई गांव में रहने वाले हजारों ग्रामीण मुसीबत में है