पत्रकार रोहित कुमार को कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने किया सम्मानित
रिपोर्टर : रोहित कुमार हमीरपुर

जनपद हमीरपुर के भारत ए टू जेड न्यूज चैनल के पत्रकार रोहित कुमार को कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. दर्शल ग्राम भेड़ी में एक भव्य मेले का आयोजन किया गया था. जिस पर मेले की आयोजन समापन कार्यक्रम पर कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए थे.
कोई समापन कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं. पत्रकार रोहित कुमार को अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया. चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि रोहित कुमार एक प्रतिभाशाली पत्रकार है. जो अपनी कलम की मदद से गरीबों असहाय की आवाज सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते हैं.
वही अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी ने भारत ए टू जेड न्यूज़ चैनल की भी जमकर तारीफ की चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि भारत ही टू जेड न्यूज़ सच का साथ है और हमेशा निष्पक्ष खबरें दिखाता है. अध्यक्ष ने भारत ए टू जेड न्यूज़ की एडिटर इन चीफ को भी धन्यवाद बोला. इस दौरान जनपद हमीरपुर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष किशन व्यास व भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी व श्री मां माहेश्वरी विकास समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार मौजूद रहे.