Breaking NewsCrimeMaharashtra

आखिर कैसे सेक्स के दौरान गयी युवक की जान..

Desk : Bharat A to Z News

नागपुर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थिर सौनेर के एक होटल में रविवार को एक 25 साल के शख्स की कथित तौर पर ‘वियाग्रा ओवरडोज’ (Viagra Overdose) की वजह से मौत हो गई. गौरतलब है कि पुलिस ने ये जानकारी दी है. मृतक की पहचान अजय पारटेकी के रूप में हुई है.

अचानक बेहोश हो गया था अजय

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक अजय रविवार की शाम को अपनी महिला मित्र के साथ सौनेर के केशव लॉज में गया था. यहां इंटरकोर्स के दौरान कथित तौर पर अजय गिर गया और बेहोश हो गया. वहीं अजय के अचानक बेहोश होने से लड़की ने फौरन उसके कॉमन फ्रेंड को फोन किया और पुलिस को भी खबर दी.

पुलिस को मृतक की जेब से मिली वियाग्रा की गोलियां

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि अजय की बॉडी पर कोई भी चोट के निशान नहीं थे. लेकि न उसकी जेब से पुलिस को वियाग्रा की गोलिया मिली. पुलिस को प्रथम दृष्टया संदेह है कि अजय की मौत वियाग्रा की गोलियों की ओवरडोज की वजह से हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close