entertainmentSpecial

पार्टनर के साथ करना है रोमांस, तो एक्सप्लोर करें ये जगह..

Desk : Bharat A to Z News

अगर आप भी इस टेंशन में हैं कि बारिश के मौसम में आप कौन सी सेफ जगह जाएं तो आपकी इसी टेंशन को आज हम कम करने आए हैं. हम आपको बताएंगे कि मानसून सीजन में आप कौन कौन सी जगहों पर जा सकते हैं. जहां आप सेफ तो फील करेंगे ही साथ ही ये डेस्टिनेशन आपके रोमांस को और भी यादगार बना देगा. तो आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में जहां आप मानसून के मौसम में भी जाने की प्लानिंग कर सकते हैं.

कोवलम, केरल

केरल का कोवलम मानसून मौसम के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है. हवादार समुद्र तट पर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक शाम बिता सकते हैं. यहां का ट्रेडिशनल हाउसबोट्स आपकी शाम को और भी रंगीन बना सकता है. इतना ही नहीं यहां का लाइट्स कोटेज और रिलेक्स होने के लिए आयुर्वेदिक स्पा आपके दिन को और भी यादगार बनाने का काम करेगा. इससे ज्यादा रोमांटिक होने के लिए और क्या चाहिए. इसलिए एक बार केरल की इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें.

लद्दाख

मानसून के मौसम में ये जगह बहुत ही सेफ है. इस मौसम में यहां पर बारिश कम होती है. आप यहां की पहाड़ी वादियों के बीच टेंट हाउस का आनंद ले सकते हैं. यहां का पैंगोंग झील का खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है. ठंडे रेगिस्तान के बीच आपके पार्टनर के साथ रोमांस करने की यह सबसे बेस्ट जगह है.

पुडुचेरी

ये जगह मानसून के हिसाब से हनीमून के लिए सबसे बेस्ट है. समुद्र के किनारे कई रोमांटिक रेस्तंरा और कैफे आपके शाम को और भी रंगीन बना देते हैं. इसके अलावा आप यहां के सूंदर नजारों और प्लेसेस का भी आनंद उठा सकते हैं साथ ही अपनी थकावट को मिटाने के लिए यहां के स्पा का भी आनंद ले सकते हैं.

जयपुर, राजस्थान

मानसून के मौसम में जयपुर जैसी गर्म जगह भी रोमांटिक हो जाती है. इस मौसम में आप आराम से इस शहर के फेमस महलों, किलों और बाजारों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. जयपुर के रूफटॉप रेस्तंरा शहर के खूबसूरत नजारों को निहारने और आपकी शाम को यादगार बनाने के बेस्ट हैं.

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close